“Bareilly News: नवाबगंज में झोलाछाप डॉक्टर ने 15 हजार रुपये लेकर किया ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत”
नवाबगंज में फाजिलपुर गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज से मना कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद आशा ने महिला को एक झोलाछाप के क्लीनिक पर ले जाया, जहां झोलाछाप ने ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई।