“आज जब रोहित स्कूल के लिए निकला, तो उसने घर के सामने वाली सड़क पर अपने ही उम्र के एक बच्चे को फूल बेचते हुए देखा। उसे लगा कि उसने उस लड़के को पहले भी कहीं देखा है। वह ध्यान से उसे देखने लगा, लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी उसे कुछ याद नहीं आया। कई बार रोहित सड़क पर गिरते-गिरते बचा क्योंकि उसका ध्यान लगातार उस लड़के पर था। स्कूल पहुँचते ही उसे याद आया कि फूल बेचने वाला लड़का तो उसके स्कूल का छात्र दीपू है, जिसे उसने कई बार देखा था।”
पर वह स्कूल नहीं आकर फूल क्यों बेच रहा था। यह सोचते हुए जब वह गेट पार करके अपनी क्लास की ओर जाने लगा तो मैथ्स वाले शर्मा सर रास्ते में ही दिख गए।