आजतक के संवाददाता अशरफ वानी ने लेबनान की राजधानी बेरूत में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले भारतीय समुदाय के अमनदीन से बात की। उन्होंने बताया कि पहले यहां करीब 4,000 भारतीय समुदाय के लोग थे, लेकिन युद्ध की स्थिति के कारण अब मुश्किल से लगभग 1,000 लोग ही बचे हैं। इनमें से भी 100-150 लोग ऐसे हैं जो यहां से निकलने के लिए फ्लाइट्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान उन्होंने लेबनान में हिज्बुल्लाह के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 60 लड़ाके मारे गए हैं। इजरायल ने दक्षिण बेरूत के दहिए उपनगर पर भी हमले फिर से तेज कर दिए हैं।